जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल की मेजबानी करेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी है। विश्वविद्यालय में पहली बार राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय इसका सफलतापूर्वक आयोजन करेगा, प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। उन्होने पिछले महीने अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव आयोजित किये जाने के लिये प्रस्ताव बना कर भेजा गया था जिसको राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्रदान करना है जिससे उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिल सके। इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताएं निर्णायक मंडल के आलोक में आयोजित की जाएगी।