पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे से राहत के कम ही आसार

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में कोहरे की धुंध के साथ अभी ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।
कृषि मौसम विज्ञान केंद्र बेजवां द्वारा मंगलवार को जारी एक बुलेटिन के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क तथा घने कोहरे का अनुमान हैं। तापमान में सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी होने के कारण अगले कुछ दिनों में गलन और कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। हवा भी किसी किसी दिन तेज देखी जा सकती है, और खास तौर से पछुआ हवा बने रहने के आसार हैं। आगामी दिनों में भदोही व आसपास के जनपदों में बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है।
शीतलहरी के कारण सर्वाधिक परेशानी छोटे छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है। जिन्हें सुबह दूरदराज के स्कूलों में जाना पड़ता है। शीतलहर के कारण बच्चे सर्दी जुखाम व निमोनिया जैसी बीमारियों की गिरफ्त में तेजी से आ रहे हैं। वहीं भदोही जिले में दिन में विद्युत कटौती जोरों पर चल रही है। पर्याप्त बिजली रात में ही मिल पा रही है। जिससे किसान ठिठुरन में गेहूं जैसी अन्य फसलों की सिंचाई के लिए खेत में खड़े रहते हैं।





