पूर्वी सीरिया में बारुदी सुरंग में विस्फोट से 7 बच्चों की मौत

दमिश्क  सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल जौर के डबलान शहर में बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से मंगलवार को कम से कम सात बच्चों की मौत हो गयी है। रिपोर्ट में कहा गया कि दीर अल जौर प्रांत के डबलान में बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से सात बच्चों की मौत हो गयी।

यह बारुदी सुरंगों आईएस के आतंकवादियों ने शहर पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये लगायी थी। इन बारुदी सुरंगों हटाये जाने के प्रयासों के बीच इनकी चपेट में आकर कई नागरिक मारे जा चुके है।

Related Articles

Back to top button