Breaking News

पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल, दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त

anil-baijal_1482962957 नई दिल्ली, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को उपराज्यपाल पद पर बैजल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।बैजल दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल होंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति ने नजीब जंग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। 70 वर्षीय बैजल फिलहाल थिंक टैंक विवेकानंद फाउंडेशन की कार्यकारी परिषद में हैं।
1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव नियुक्त किए गए थे। लेकिन नियुक्ति के करीब चार महीने बाद ही जून 2004 में आई यूपीए सरकार ने इन्हें पद से हटाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भेज दिया था। इसके बाद बैजल कई मंत्रालयों में कार्यरत रहे। बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे।

नरेंद्र मोदी सरकार ने विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अवकाश प्राप्त अधिकारियों को अहम पदों पर नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *