Breaking News

पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को मिलेगा ईस्ट बंगाल का शीर्ष पुरस्कार

कोलकाता, भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब का शीर्ष सम्मान भारत गौरव एक अगस्त को क्लब के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया जाएगा। क्लब के सचिव कल्याण मजूमदार ने आज कहा, भारतीय हाकी को पिल्लै का योगदान काफी अधिक है। हमने इस साल भारत गौरव के लिए उन्हें चुना है।

क्लब सम्मानित महसूस कर रहा है कि उन्होंने हमारा आग्रह स्वीकार कर लिया और स्थापना दिवस के लिए एक अगस्त को यहां मौजूद रहेंगे। भारत के शीर्ष हाकी खिलाड़ियों में शामिल रहे पिल्लै ने 15 साल से अधिक के अपने कॅरियर के दौरान चार ओलंपिक, विश्व कप, चैंपियंस ट्राफी और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह 339 मैचों में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान 170 गोल दागे। ईस्ट बंगाल ने पूर्व भारतीय फुटबालरों सैयद नईमुद्दीन और सुभाष भौमिक को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है।