पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज सपा मे हुये शामिल, जानिये क्या बोले अखिलेश यादव ?
September 21, 2017
लखनऊ, बीएसपी के पूर्व वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गये. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय मे एक प्रेस कांफ्रेंस कर इंद्रजीत सरोज को पार्टी मे शामिल कराया.
अखिलेश यादव ने इंद्रजीत सरोज का समाजवादी पार्टी मे शामिल होने का स्वागत करते हुये कहा कि वह बहुत ही संघर्षशील और वरिष्ठ नेता हैं. इंद्रजीत सरोज की हर पार्टी मे बहुत मांग थी, क्योंकि वह जमीनी नेता हैं. और जमीनी नेता की हर जगह जरूरत होती है.
उन्होने बताया कि समाजवादी पार्टी के भी सभी वरिष्ठ नेता चाहतें हैं कि इंद्रजीत सरोज समाजवादी पार्टी मे आयें. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होने समाजवादी पार्टी को चुना, इसके लिये उनका आभार. इंद्रजीत सरोज और उनके साथियों के आने से समाजवादी पार्टी मजबूत हुयी है.
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बसपा मे बोलने, कुछ करने के लिये ठीक उसी तरह की अघोषित इमर्जेंसी थी जैसी कि इस समय देश मे मोदी जी की सरकार मे है. उन्होने कहा कि उनके ऊपर भाजपा मे शामिल होने का बहुत दबाव था, लेकिन मेरी विचारधारा भाजपा से नही मिलती हैं. उन्होने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने बहुत कोशिश की पर मैं भाजपा मे शामिल नही हुआ.
इंद्रजीत सरोज कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2017 में बीजेपी की लहर में शिकस्त खानी पड़ी है. इंद्रजीत 1996 में पहली बार विधायक बने थे, उसके बाद से लगातार चार बार जीतकर विधानसभा पहुंचे. मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
इंद्रजीत सरोज गैर जाटव दलित चेहरा हैं. सरोज जिस पासी समाज से आते हैं, वह जाटव के बाद दूसरी सबसे बड़ी दलित समाज है. अवध से लेकर पूर्वांचल तक इलाके में राजनीतिक समीकरण बनाने और बिगाढ़ने में पासी समाज अहम भूमिका अदा करता है. शिवपाल सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया डैमेज कंट्रोल का तरीका