Breaking News

पूर्व क्रिकेटर और स्कोरर का कैंसर से हुआ निधन

मुंबई, मुंबई की पूर्व खिलाड़ी और स्कोरर रंजीता राणे का कैंसर से लड़ने के बाद बुधवार को निधन हो गया।मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,”यह जानकार गहरा दुःख हुआ है कि मुंबई की पूर्व क्रिकेटर और स्कोरर रंजीता राणे अब हमारे बीच नहीं रहीं। ”

मुंबई क्रिकेटसंघ की जानी मानी स्कोरर राणे को पिछले पखवाड़े शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाली आलराउंडर राणे ने 1995 से 2003 के बीच मुंबई की तरफ से 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।