पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज का हुआ निधन

कराची, पाकिस्तान के 1970 के दशक के दिग्गज घरेलू बल्लेबाज आफताब बलोच का यहां सोमवार को 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
उन्‍हें प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने के लिए विशेष तौर पर याद किया जाता है। बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 428 रन की पारी खेली थी। वह ऐसा करने वाले दूसरे घरेलू पाकिस्तानी बल्लेबाज थे। सिंध ने तब सात विकेट पर 951 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। उस मैच में बलोच ने जावेद मियांदाद के साथ पांचवें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की थी।

उन्होंने आठ प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्हें हालांकि पाकिस्‍तान के लिए खेलने के ज्‍यादा मौके नहीं मिले। बलोच ने पाकिस्तान के लिए महज दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 25 रन बनाए थे। उन्होंने अपना दूसरा और अाखिरी टेस्ट मैच छह साल बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 12 और नाबाद 60 रन बनाए थे। उन्हें इसके बाद कभी भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button