पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनायेगी कांग्रेस
May 19, 2021
चंडीगढ़ , पंजाब कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी ।
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज यहां दी । उन्होंने कहा कि इस बार पूरी मानवता कोविड संकट की चपेट में है जिसमें लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए पार्टी इस दिन को मानवता के प्रति सेवा की भावना के साथ कार्य करने के रूप में मनायेगी ।
उनके अनुसार इसलिए 21 मई वाले दिन सभी ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करेंगे । इस अवसर पर लोगों को मास्क लगाने का महत्व, सामाजिक दूरी रखने व डॉक्टरी सलाह की पालना करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर फेसबुक लाइव द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विधायक, सांसद, जिला व ब्लाक पदाधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए समाज सेवा के इन कार्यों को पूरा करने के लिए कहा गया है। मानवता की सेवा ही श्री गांधी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।