Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर भारत में कल राष्ट्रीय शोक

नयी दिल्ली, भारत ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर शनिवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री आबे के प्रति भारत के गहरे सम्मान में नौ जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“ पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान स्वरूप नौ जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। ”

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में नौ जुलाई को सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी समारोहों का आयोजन नहीं होगा। पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे बहुत करीबी मित्र थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर रहते हुए श्री मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भ्रमण किया था और वहां उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया था।

गौरतलब है कि जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के अनुसार वहां के स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11.30 नारा शहर में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने हमला किया।

घटनास्थल पर गोली चलने की आवाजें सुनाई देने के बाद श्री आबे को रक्तरंजित हालत में देखा गया। श्री आबे को मेडवैक द्वारा काशीहारा शहर के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के हर प्रयास के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका।