मुंबई, पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर माधव आप्टे का सोमवार को मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। आप्टे भारत के सबसे उम्रदराज़ चौथे जीवित टेस्ट क्रिकेटर भी थे।
भारत के लिये 1952-53 में अपने सात टेस्टों में अाप्टे ने 49.27 के औसत से रन बनाये। उन्होंने पोर्ट अाॅफ स्पेन में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 163 रन की यादगार पारी खेली थी।
उन्होंने अपने करियर के कुल सात टेस्टों में से पांच वेस्टइंडीज़ दौरे पर ही खेले थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत के लिये कभी नहीं खेला।