पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लगा एक और बड़ा झटका…

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और तगड़ा झटका देते हुए ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के 66 पार्षद गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गए ।
पूर्व महापौर नरेश मस्के के नेतृत्व में टीएमसी के 66 पार्षदों ने श्री शिंदे के आधिकारिक आवास ‘नंदनवन’ पहुंचकर उनके समूह में शामिल हो गए। उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में काम करने का फैसला किया।
ठाणे में श्री शिंदे का एकतरफा दबदबा है।
जब से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत की है, तब से कयास लगाए जा रहे थे कि ठाणे में शिवसेना का एक बड़ा तबका बंट जाएगा और आखिरकार यह सच हो गया।
टीएमसी में शिवसेना के 67,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 34, भारतीय जनता पार्टी के 23, कांग्रेस के तीन और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के दो पार्षद हैं।