पूर्व मुख्यमंत्री ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र पर किया हमला

भोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आज केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए हमला करते हुए कहा ‘रसोई गैस के दाम में 25.50 रुपये की वृद्धि के बाद भोपाल में सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपए हो गई है। एक तरफ कीमत बढ़ाई जा रही है और दूसरी तरफ सब्सिडी चुपके से खत्म कर दी गई है। सरकार चोरी और सीनाजोरी पर उतर आई है। लोकतंत्र को लूटतंत्र बनाने की साजिश बंद करिए।’