पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर हमले के बाद जानिए क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यह जानकर उन्हें बहुत अच्छा लगा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गये और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर शनिवार शाम को कहा कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, “मैं यह सुनकर खुश हूं कि वह सुरक्षित हैं और अच्छा कर रहे हैं। मैं उनके, उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान शनिवार शाम अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में घायल हो गए। अंगरक्षकों ने हमलावर को मार गिराया। कल शाम करीब सवा छह बजे हुयी इस गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये।

Related Articles

Back to top button