पूर्व रॉ प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में होंगे ओएसडी
February 17, 2017
नई दिल्ली, , रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आरएंडब्ल्यू) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) में संविदा के आधार पर विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की जिम्मेदारी संभालेंगे। सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजिंदर खन्ना की ओएसडी (पड़ोस अध्ययन) के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संविदा के आधार पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।
उनका एनएससीएस के साथ कार्यकाल एक साल का होगा। बयान में कहा गया है कि उन्हें अपर सचिव के रिक्त पद पर समायोजित करते हुए अस्थायी रूप से एक साल के लिए या अगले आदेश तक सचिव के रूप में उन्नत किया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित योजना बनाने वाली शीर्ष संस्था है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। पड़ोसी अध्ययन विभाग पड़ोसी देशों के लिए नीति पत्र बनाने का कार्य करता है। इन पड़ोसी देशों में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं। खन्ना की रॉ प्रमुख के रूप में नियुक्ति दिसंबर 2014 में दो सालों के लिए की गई थी। रॉ भारत की विदेशी मामलों की गुप्तचर एजेंसी है।