पूर्व विधायक ने योगी पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

बहराइच, दलित उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी के विधायक माधुरी वर्मा के पति एवं पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी हत्या कराने की साजिश का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को नानपारा तहसील के तहसीलदार मधूसूदन आर्या की पिटाई के आरोप में नानपारा कोतवाली पुलिस ने अनुसूचित जातिध्जनजाति अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं के तहत शनिवार रात गिरफ्तार किया था।

आज बहराइच दीवानी न्यायालय पर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस द्वारा पेश किया गया। न्यायालय जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वर्मा ने कहा  मुझे गोरखपुर वाले बाबा योगी आदित्य नाथ से जान का खतरा है। मैं निर्दोष हूँ मुझ पर जो भी मुक़द्दमे दर्ज किये गये हैं सब झूठें हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलीप वर्मा द्वारा तहसीलदार नानपारा मधुसूदन आर्या की पिटाई के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पूर्व विधायक दिलीप वर्मा पर कोतवाली नानपारा में हंगामा करने और क्षेत्राधिकारी पर हमला करने के मामले में भी पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया था। इन्ही मामलों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button