पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी अविष्का गुणावर्धने भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त

दुबई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भष्ट्राचार रोधी न्यायाधिकरण ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी अविष्का गुणावर्धने को सोमवार को भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है और अब उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति होगी।

गुणावर्धने पर आज से ठीक दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भष्ट्राचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.4 के तहत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी खिलाड़ी को जानबूझकर अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन का भागीदार बनाने और अनुच्छेद 2.4.5 के तहत किसी भी प्रतिभागी के ध्यान में आने वाली ऐसी घटना, तथ्य या मामले का पूरा विवरण, जो भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत किसी अन्य प्रतिभागी के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण दे सके, को आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) तक पहुंचाने में विफल रहने संबंधी आरोप लगाए गए थे। उस वक्त उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था और अब उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। जल्द ही दोनों पक्षों के लिए एक औपचारिक विस्तृत निर्णय घोषित किया जाएगा।

उधर बीते दिनों आईसीसी द्वारा छह साल तक प्रतिबंधित किए गए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा पर और गाज गिर सकती है। उन पर लगे सभी आरोप बरकरार हैं।

Related Articles

Back to top button