इलाहाबाद, जिलाधिकारी संजय कुमार ने पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत उनके तीन करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया। उक्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की है।
पुलिस ने पूर्व सांसद और उनके करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई में तेजी ला दी थी। दो दिन पूर्व पुलिस ने अतीक और उनके समर्थकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस रिपोर्ट पर डीएम ने अतीक अहमद की पिस्टल और रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया। उनके तीन करीबियों में इमरान की दोनाली, रफत उल्ला पुत्र रहमत उल्ला की रिवाॅल्वर और राजरूपपुर निवासी कमलेश सिंह की रायफल और दोनाली बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को खुल्दाबाद थाने की पुलिस अटाला इलाके मे रहने वाले जावेद अहमद तथा चकिया निवासी मोहम्मद ईशा के रायफल के लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेज दिया है।