नई दिल्ली ,आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी को राहत दी है. आज सभी महानगरों में पेट्रोल 6 से 7 पैसा प्रति लीटर और डीजल 5 से 6 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.07 रुपये, 78.64 रुपये, 75.08 रुपये और 75.84 रुपये के भाव पर मिल रहा है. वहीं डीजल की कीमतों में करीब 5-6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.66 रुपये प्रति लीटर, 69.77 रुपये, 68.39 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.
अमेरिका में कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ने से तेल के दाम में गिरावट आई है, लेकिन बाजार में असमंजस की स्थिति अभी बरकरार है क्यों दो मई से अमेरिका द्वारा ईरान से तेल आयात करने वाले देशों को दी गई छूट समाप्त हो रही है और ईरान दुनिया में तेल का एक प्रमुख निर्यातक देश है.