पेट्रोल-डीज़ल आज इतने रुपये तक हुए सस्ते,जानें दाम…
May 8, 2019
नई दिल्ली, देश के चार बड़े राज्य में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि, डीजल के दाम मंगलवार के भाव पर स्थिर रहे. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73 रुपये है. तो वहीं डीजल 66.66 रुपये प्रति लीटर पर है.
आपको बता दें कि दुनिया की बड़ी रिसर्च फर्म बैंक ऑफ अमेरिका का कहना है कि सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है. इससे कच्चे तेल के दाम 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ सकते हैं. इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चा तेल सस्ता होना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए तो फायदेमंद है ही साथ में पेट्रोल-डीज़ल सस्ता होने से आम लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा.
कोलकाता में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.04 रुपये है. वहीं डीजल 68.40 रुपये प्रति लीटर पर है. मुम्बई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.59 रुपये है. तो डीजल 69.81 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.79 रुपये और डीजल 70.43 रुपये प्रति लीटर पर है.