पेशेवर पायलट रह चुके हैं निखिल सभरवाल

मुंबई,  अभिनेता निखिल सभरवाल ने बताया कि मनोरंजन उद्योग में कदम रखने से पहले वह फिलिपींस के मनीला में एक पेशेवर पायलट थे। निखिल ने कहा, मैंने फिलिपींस के मनीला में ऐस पायलट एविएशन अकादमी में विमान उड़ाना सीखा था। मैंने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद 2007 में आठ महीने तक विमान उड़ाने का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा, मैं सेसना विमान और दस सीटों वाला चार्टर विमान बीएन2ए-21 भी उड़ा चुका हूं।

निखिल ने कहा कि भारत लौटने के बाद उन्होंने अभिनय में भविष्य बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, मैंने स्कूल के बाद से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और इंजीनियरिंग के दिनों में भी मैने इसे जारी रखा था। इसलिए फिलीपींस से लौटने के बाद मैने फिर से इसे शुरू कर दिया। मैने कई विज्ञापनों में काम किया और सालभर के भीतर ही मैंने फिल्म और एक धारावाहिक में भी काम किया।

Related Articles

Back to top button