पेशेवर मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देंगे कोच अनूप कुमार

anoop-llनई दिल्ली,  महिला मुक्केबाजों के पूर्व राष्ट्रीय कोच अनूप कुमार ने पेशेवर मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है और भारतीय मुक्केबाजी परिषद के साथ करार किया है। भारतीय महिला मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी अब अनूप कुमार की जगह अब गुरबक्श सिंह संधू को मिल गयी है। अनूप कुमार इस तरह अमेरिकी ट्रेनर जो क्लो के साथ जुड़ जायेंगे जिन्हें आईबीसीसी ने संस्था द्वारा जोड़े गये मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देने के लिये लाया गया था।

अनूप कुमार अब महिला मुक्केबाजों को ट्रेनिंग देंगे जिसमें एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी एल सरिता देवी भी शामिल हैं। सरिता रोहतक में भारतीय खेल प्राधिकरण की राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी में 30 दिन के ट्रेनिंग शिविर में जुड़ने वाले 40 मुक्केबाजों में शामिल हैं। शिविर आज से शुरू होगा। शिविर के तकनीकी निदेशक क्लो ने कहा, पेशेवर मुक्केबाजी अलग है।

पिछली सफलताओं, काबिलियत और उपलब्धियों के अलावा मुक्केबाजों को बतौर पेशेवर बनने के लिये काफी कुछ सीखने और काफी कुछ छोड़ने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, मैंने बीते समय में भी कहा कि भारत में प्रतिभाशाली मुक्केबाजों का बड़ा पूल है। आपको इस प्रतिभा पर निगाह रखने की जरूरत है जिसमें भारत से दुनिया को अगला इवांडर होलीफील्ड देने की क्षमता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button