पैंसठ लाख कटे नामो में एक भी भाजपा का नही, यह चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत नही तो क्या है: राहुल गांधी

अररिया, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हटा दिए गए 65 लाख मतदाताओं में एक भी नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगो का नही है, जो चुनाव आयोग और उनकी मिलीभगत को बताता है।
राहुल गांधी ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगो के नाम कटे और उसकी वजह से ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग से सवाल पूछ रही हैं। उन्होंने कहा कि बस भाजपा एक अकेली पार्टी है जिसका कोई भी मतदाता सूची से बाहर नही हुआ और उन्होंने चुनाव आयोग के पास कोई शिकायत दर्ज नही की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसे मिलीभगत नही कहेंगे तो क्या कहेंगे?
राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की अपार सफलता बता रही है कि लोगो के बीच चुनाव आयोग के कार्यकलापों को ले कर रोष है। उन्होंने कहा कि बिहार के कोने कोने में उमड़ रही भीड़ स्वतः स्फूर्त है और प्रायोजित नही है। लोग खुद चल कर आ रहे हैं और लोकतंत्र बचाओ अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी से सम्बंधित सवालों का जवाब चुनाव आयोग ने नही दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से सवाल पूछना भी गुनाह है और उसी सवाल पर पक्ष और विपक्ष के लिए आयोग का रवैया अलग अलग है। उन्होंने कहा कि जब मैंने वोट चोरी की बात की तब चुनाव आयोग ने ‘एफेडेविट’ मांगा लेकिन वहीं सवाल भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर ने पूछा तो उनसे कुछ भी नही मांगा गया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग के पास हमारे सवालों का कोई जवाब नही है और उलटे हमारे उपर भ्रम फैलाने का आरोप लगा दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में आयी भीड़ बता रही है की हमारे सवाल जनता के सवाल हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात गरीब किसानों से हुई है। ज्यादातर किसान सरकार की अनदेखी से परेशान है और भविष्य में अगर उनके गठबंधन की सरकार आई तो किसानों की सुरक्षा के लिए विशेष प्लान बनाया जाएगा और उन्हें कर्ज से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ मे उनकी फसलों के भंडारण और उचित कीमत पर बिक्री की भी व्यवस्था की जाएगी।
राहुल गांधी उस सवाल को टाल गये जिसमें पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने आपको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है और आप उन्हें बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कब घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे