Breaking News

पैगंबरे इस्लाम की यौमे पैदाइश के जश्न मे डूबा नगर,निकाला गया जुलूस

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की यौमे पैदाइश (जन्म दिन) का जश्न गुरुवार को मनाया गया।नगर और ग्रामीण क्षेत्र मे अंजुमनो द्वारा जुलूस निकाले गये और जलसे का आयोजन किया गया।

मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों, मस्जिदों व खानकाहों की सजावट कर लोगों ने घरों में नजर ओ नियाज कर अपनी अकीदत का इजहार किया।एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पुलिस के जवान दिन भर भ्रमणशील रहे।

लगभग 14 सौ साल पहले दुनिया में आए पैगंबरे इस्लाम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है,गली मोहल्लों के साथ घरों,मस्जिदों व बुजुर्गों के आस्ताने झालरों से सजाए गए थे। उधर सुबह से ही घरों में नजरो नियाज का सिलसिला शुरु हो गया था। किसी ने जर्दा व खीर बनाकर तो किसी ने मिठाइयां तकसीम (बांटकर) कर आमदे रसूल का जश्न मनाया। इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। हाथों में छोटे छोटे इस्लामिक परचम लिए बच्चे मरहबा या मुस्तफा की सदाएं बुलंद करते रहे।

उत्साही बच्चों ने जगह जगह सुंदर झाकियां व सजावट कर लोगों का मन मोह लिया। मदीना मुनौवरा का नक्शा, एतिहासिक मस्जिदों की तर्ज पर बनाई गई झाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों ने कला का सुंदर नमूना प्रस्तुत करते मदीना मुनौवरा का नक्शा उकेरा था। सुंदर झरने व सजावट देख राहगीरों के पांव ठिठक जाते थे। इसी तरह अन्य मोहल्ले में खूबसूरत नक्शा बनाकर सजाया गया था जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।इसे देखने के लिए देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा है।

इसके अलावा कई मोहल्लों में सजावट की गई थी।जुलूस व परचम कुशाई मे मौलाना मुख्तार, मौलाना ताज हाफिज अनीश, हाफिज गुलाम मुर्तुजा, मौलाना अवैश,मौलाना जाहिद,मोहम्मद अहमद, हाजी मोहम्मद हलीम, मौलाना अजमल, फारुख अत्तारी, मौलाना आलम मो.हसनैन,गुड्डू चौधरी आदि रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलदार सुनील कुमार कुमार ,प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह,चौकी प्रभारी मनोज राय समेत पुलिस व पीएसी के जवान रहे।

ग्रामीण थाना क्षेत्र गहरपुर गिराई मे जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया, जुलूस मे बड़ी संख्या में शामिल लोगों के साथ कुछ लोग ऊट और घोड़े पर सवार होकर गांव और क्षेत्र का भ्रमण किया और सरकार की आमद मरहबा की शदाए बुलंद की।

जुलूस मे निजामुद्दीन,मुबारक अली,असलम अंसारी, इस्लामुद्दीन,कलामुद्दीन, मोहम्मद ताजुद्दीन व अन्य लोग रहे। विकास खंड औराई के बरजी गांव में भी यौमे विलादत जोशो खरोश के साथ मनाया गया,घरो पर सब्ज परचम लहराए गये जलसे का आयोजन किया गया जिसमे हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी,मो.फारुख ,दिलावर आदि रहे। खानापुर, गांधी चकसहाब ,अमवां, लालानगर सहित अन्य स्थानों पर सुबह से ही जश्न का माहौल रहा दोपहर मे जोहर की नमाज के बाद जुलूस निकाला गया जिसमे शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा,आका की आमद महरबा की शदाए बुलंद करते हुए गांव का भ्रमण किया।