कोलकाता, न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी यूएई में होने वाले शेष आईपीएल 2021 सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह लेंगे।
दो बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी केकेआर ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। दरअसल कमिंस ने व्यक्तिगत कारणों से शेष आईपीएल सत्र के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। ऐसे में साउदी उनकी जगह लेंगे, जिनके पास न्यूजीलैंड के लिए 603 विकेट लेने के साथ 305 अंतरराष्ट्रीय मैचों का बड़ा अनुभव है।
केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकलम ने एक बयान में कहा, “ हम साउदी को अपनी टीम में पाकर खुश हैं। वह एक मैच विजेता हैं और केकेआर के पहले से ही मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक के लिए शानदार संयोजन हैं। कमिंस के अनुपलब्ध होने के कारण हम अपने गेंदबाजी समूह में अनुभव और नेतृत्व जोड़ना चाहते थे और साउदी इस काम के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं। ”
उल्लेखनीय है कि केकेआर टीम शेष आईपीएल सत्र में 20 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी।