झुंझुनू, राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चल रही राज्य सरकार की ‘‘ घर-घर औषधि योजना‘‘ का ब्रांड एंबेसडर पैरालंपियन संदीप चौधरी को बनाया गया है।
श्री चौधरी जिले के मेहाड़ा जाटूवास के रहने वाले एवं टोक्यों में आयोजित हुई पैरा ओलम्पिक में जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक से चूक गए थे। संदीप ने दूसरी बार पैरा ओलम्पिक खेलों में भाग लिया है।
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें जिले में ‘घर घर औषधि योजना‘ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। इस मौके पर संदीप चौधरी द्वारा योजना के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। जिला कलक्टर की ओर से उन्हें औषधीय पौधों का पैकेट भी भेंट किया गया।