Breaking News

पैसों के एटीएम के बाद , अब शिकायत एटीएम शुरू

खनऊ,  अब जनसुनवाई की शिकायतों की स्थिति जानने के लिए शिकायत एटीएम लगायी गयी है। उत्तर प्रदेश में अति पिछड़ा जिला चित्रकूट में जिलाधिकारी विशाख अय्यर ने कलेक्ट्रट परिसर में जनता की सुविधा के लिए शिकायतों के एटीएम का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इससे लोगों को बेवजह होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

अय्यर ने कहा कि सरकार फरियादियों को ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा और लाभ पहुंचाने के भरसक प्रयास कर रही है। प्रदेश में भदोही जिले के बाद आज चित्रकूट में दूसरी आईजीआरएस जनसुनवाई मशीन लगाईं गई है। जिसमें शिकायतकर्ता जिलाधिकारी से मिलने से पहले ही परिसर में इस मशीन से अपनी शिकायतों की स्थिति एवं उसकी प्रिंट निकालकर समस्या के निस्तारण की बातकर त्वरित कार्रवाई का लाभ पा सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि उनकी पहल से ही भदोही में यह मशीन स्थापित की गई थी। जिसके बाद बुंलदेखंड के पिछड़े चित्रकूट में आईजीआरएस की यह मशीन लगाईं गई है। उनके मुताबिक़ इससे परेशान फरियादियों को शीघ्र जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन में एटीएम की तरह शिकायत संख्या डालकर अपने पत्र की जानकारी देखी और निकाली जा सकती है।