Breaking News

प्रणब मुखर्जी से मिले नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति ने PM का मुंह किया मीठा

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मनोनीत किये जाने के बाद श्री मोदी की श्री मुखर्जी के साथ यह पहली शिष्टाचार भेंट थी।

प्रधानमंत्री श्री मुखर्जी के निवास पर गये और उन्होंने वहां उनसे मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री मुखर्जी ने श्री मोदी का तहेदिल से स्वागत किया और दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। प्रधानमंत्री ने श्री मुखर्जी से मुलाकात के बाद ट्विटर कर लिखा, “ प्रणव दा से मिलना हमेशा एक अच्छा अनुभव रहता है। उनका ज्ञान और दूरदर्शिता का कोई सानी नहीं है। उन्हें एक ऐसे राजनेता के रूप में जाना जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। ”

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दो चित्रों को भी अपलोड किया जिनमें श्री मुखर्जी गुलदस्ता देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए और उन्हें कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।  उन्होंने कहा, “ मैंने पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया है।”  मोदी 30 मई की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।