प्रताप गढ़ में पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या

प्रताप गढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली कुंडा के सरियावा गांव में शनिवार देर रात पूर्व ग्राम प्रधान के दो बेटों को गोली मार दी गयी जिसमें से एक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कुंडा के सरियावा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान गुड्डू का बड़ा बेटा एहते शाम उर्फ साहिल (25) कल रात लगभग दस बजे अपने छोटे भाई फुरकान (22) के साथ घर के पास खड़ा था।
इस दौरान बाइक हटाने पर हुए विवाद के बाद पड़ोसी तनवीर मिल्की अपने घर से असलहा लेकर पहुंचा और दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ कई फायर कर दिए। गोली सिर और गले में लगने से फुरकान की मौत मौके पर हो गई जबकि एहतेशाम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप सपा नेता तनवीर और उसके भाई पर लगाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृज नंदन राय ने रविवार को बताया है कि हत्या के आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।





