प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में 26 फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी
वाराणसी, वाराणसी में इन दिनों कोडीन युक्त प्रतिबंधित सिरप के मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें लगातार फर्मों के रिकॉर्ड खंगाल रही हैं।
इस प्रकरण के मास्टरमाइंड प्रहलाद घाट निवासी शुभम जायसवाल की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। उसके पिता भोला प्रसाद समेत 28 लोगों पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अब प्रतिबंधित सिरप की खरीद-बिक्री के मामले में 26 फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी चल रही है। सभी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
औषधि निरीक्षक जुबान अली की तहरीर पर 28 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद द्वारा इन 26 फर्मों को विधिविरुद्ध, गैर-चिकित्सकीय, नशे के रूप में प्रयोग करने के लिए बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बेची और खरीदी गई। जांच में पाया गया कि मेमर्स शैली ट्रेडर्स द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप की आपूर्ति की गई, जिसे इन 26 फर्मों द्वारा खपाया गया।
शुभम जायसवाल के अन्य पार्टनरों की तलाश भी की जा रही है। शुभम जायसवाल द्वारा कई स्थानों पर जबरदस्ती दबाव बनाकर बिलिंग कराने का मामला सामने आया है। शुभम जायसवाल और पिता भोला प्रसाद की फर्म मेमर्स शैली ट्रेडर्स का पता झारखंड का है। जिन फर्मों को इनके द्वारा प्रतिबंधित सिरप सप्लाई किया गया, सत्यापन में कई फर्म बंद मिलीं तो कई उस पते पर थीं ही नहीं।





