प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास की इमारत में लगाई आग

मैक्सिको सिटी , मध्य अमेरिकी देश होंडुरास की राजधानी टेगुसिगलपा में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अमेरिकी दूतावास की इमारत के प्रमुख हिस्से को आग के हवाले कर दिया।  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को हुई।

हेराल्डो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने टायर लाकर इमारत के प्रमुख प्रवेश द्वार को आग लगा दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू कर लिया। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमारत को आग लगाने वाले एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया गया है।

गौरतलब है कि होंडुरास में मेडिकल तथा शिक्षा संबंधी क्षेत्रों के निजीकरण को लेकर उठाए गए कदमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मेडिकल तथा शिक्षा संबंधी क्षेत्रों के निजीकरण का प्रस्ताव राष्ट्रपति जुआन ओर्लैंडो हर्नांडिज ने सुझाया था जिन्हें अमेरिका का प्रमुख सहयोगी माना जाता है।

Related Articles

Back to top button