प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन-भागीदारी जरूरी: रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्य कर रही है और हमारा लक्ष्य है कि प्रदूषण पैदा करने वाले किसी भी स्रोत या पहलू का प्रभावी समाधान निकाला जाए।

रेखा गुप्ता ने आज आईटीओ पर स्थापित मिस्ट स्प्रे सिस्टम का निरीक्षण कर अधिकारियों को सिस्टम की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने और इसे निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन-भागीदारी से ही प्रदूषण पर जल्द और स्थायी तरीके से नियंत्रण पाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें जनता की सक्रिय भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उठ रही वॉटर स्प्रिंकलर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए कई प्रावधान किए गए हैं और एनडीएमसी क्षेत्र में मिस्ट स्प्रे सिस्टम का पायलट प्रयोग के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली की सभी सड़कों के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीओ में बिजली के खंभों पर इलेक्ट्रिक मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाया गया है और इसके प्रारंभिक परिणाम सकारात्मक हैं। फिलहाल नौ प्रमुख प्रदूषण हॉटस्पॉट के आसपास ऐसे मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाए जा रहे हैं, जहां प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक दर्ज होता है। धीरे-धीरे इस व्यवस्था को पूरे शहर में विस्तारित किया जाएगा, ताकि अधिक प्रभावी और व्यापक परिणाम प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि एमसीडी, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी सहित सभी संबंधित एजेंसियों को प्रदूषण से जुड़े अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे एमसीडी 311 ऐप का उपयोग जरूर करें। इसे नोडल प्लेटफॉर्म के रूप में अधिक सशक्त किया जा रहा है। यदि कहीं गड्ढा हो, धूल उड़ रही हो या प्रदूषण की गंभीर समस्या दिखाई दे, तो उसकी शिकायत ऐप पर दर्ज करें। सभी एजेंसियों को निर्देश है कि ऐसी शिकायतों का 72 घंटे के भीतर समाधान किया जाए।

Related Articles

Back to top button