प्रधानमंत्री की तस्वीर के सामने चूड़ी-बिन्दी रखकर आतंकी हमले का किया विरोध
September 22, 2016
वाराणसी, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर वामपंथी संगठन शहीद भगत सिंह यूथ फ्रंट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के सामने चूड़ी-लाल बिन्दी रखकर विरोध प्रदर्शन किया। सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में जुटे फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तब गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के घोषित पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पाक आतंकवाद को लेकर लम्बे चौड़े दावे किये थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी चुनाव से पहले खूब कहते थे कि 56 इंच का सीना है लेकिन चुनाव जीतते ही उनका 56 इंच का सीना कहां गया। मोदी जी ने चुनाव जीतने के लिए खूब बयानबाजी की और अब जब वह देश के पीएम बन गए तो कुछ भी नहीं दिख रहा है।
फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो उनके तमाम नेता बयानबाजी करते थे कि सीमा पर आतंकी हमले को बंद किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो भाजपा की जब सरकार बनेगी तो पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा। लेकिन जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बन गई तो भी मोदी कुछ नहीं कर रहे हैं।यदि जल्द ही भारत सरकार पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाती है तो हम लोग सड़क पर उतरकर व्यापक विरोध को बाध्य होंगे। इसके पूर्व जाबांज शहीदों को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि भी दी। इस दौरान कुछ विदेशी छात्राओं ने भी जवानों को नमन किया।