चेन्नई, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) की मंगलवार सुबह हुई बैठक में मछुआरों के जटिल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से राज्य की दो दिवसीय यात्रा के खिलाफ, काले गुब्बारे छोड़कर तथा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीएनसीसी एससी विंग के अध्यक्ष रंजन कुमार द्वारा आज सुबह यह घोषण किये जाने के बाद की श्री मोदी के दौरे के दौरान काले गुब्बारे छोड़े जाएंगे, उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी एहतियाती कदम के तौर पर की गई है और उसे घर में हिरासत में रखा गया है।
इस बीच कोयंबटूर शहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने रामनाथपुरम जिले के पंबन में मानव श्रृंखला आंदोलन की घोषणा की है और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने का इरादा है।