Breaking News

प्रधानमंत्री के मन की बात इस बार 27 अगस्त को

 

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार देश की जनता से मन की बात आगामी 27 अगस्त को करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने  ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए आम जनता से इसके लिए सुझाव भी मांगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए सुझाव मांगे हैं। लोग सुझाव नरेन्द्र मोदी ऐप पर दे सकते हैं।

इसके अलावा 1800117800 नम्बर पर फोन कर अपना संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं अथवा अपने सुझाव माई गवर्नमेंट डॉट इन पर भी भेज सकते हैं। गौरतलब है कि रेडियो के जरिये देश की जनता से संवाद कायम करने के मासिक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर माह जनता से मुखातिब होकर अपनी बात कहते हैं।