प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्राइल दौरे पर हो सकते हैं कई बड़े रक्षा करार

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी इस्राइल दौरे के दौरान भारतीय नौसेना के लिए वायु रक्षा प्रणाली की खरीद समेत कई बड़े रक्षा सौदे हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इस्राइल यात्रा होगी। प्रधानमंत्री की जुलाई में संभावित इस यात्रा के बारे में इस्राइली राजदूत डेनियल कैरमन ने कहा कि यह एक बड़ी यात्रा होगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच के सहयोग की गहराई को दर्शाएगी।