नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के 1893 में शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण को याद करते हुए आज कहा कि उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से भारतीय संस्कृति की विशेषता को दुनिया के सामने रखा था।
श्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद के इस भाषण के 128 वर्ष पूरे होने के मौके पर शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “ स्वामी विवेकानंद के 1893 में दिए गए भाषण को याद कर रहा हूं जिसमें बड़ी ही सुंदरता के साथ भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को उन्होंने दुनिया के सामने रखा था। इस भाषण की भावना में पृथ्वी को समृद्ध और समावेशी बनाने की शक्ति है।”
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपने भाषण की शुरुआत में ही अमेरिकी बहनों और भाइयों कहकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया था।
श्री मोदी ने अपने ट्वीट के साथ इस भाषण को भी टैग किया है ।