प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टाप पुलिस अफसरों के साथ करेंगे योग

yog2हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान योग सत्र में हिस्सा ले सकते हैं। मोदी के शुक्रवार शाम यहां पहुंचने की संभावना है और सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में एक रात ठहरने के बाद वह 26 नवम्बर को सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन के दौरान योग सत्र में हिस्सा लेंगे।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया, प्रधानमंत्री योग सत्र में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद शनिवार को डीजीपी के साथ संवाद में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को एसवीपीएनपीए में तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और हंसराज गंगाराम अहीर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हिस्सा लेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में आतंकवाद और कट्टरवाद से निपटने के मुद्दे, नक्सल समस्या और साइबर अपराध के अलावा पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर फोकस होगा। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह शनिवार को समापन सत्र में भी हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button