प्रधानमंत्री ने अभियंता दिवस पर इंजीनियरों को बधाई दी

modi jal sanrakchhanनई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियंता दिवस के अवसर पर गुरूवार को सभी इंजीनियरों को बधाई दी। एक ट्वीट में मोदी ने कहा, बुद्धि, समर्पण और इंजीनियरों की जिज्ञासा ने लीक से हटकर नयी खोज की हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम गर्व और खुशी के साथ भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करते हैं। उन्हें एक अग्रणी और सम्माननीय इंजीनियर के रूप में याद किया जाता है।

उधर, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर कोटिशः नमन व अभियंता दिवस की देशवासियों को शुभकामनायें। उल्लेखनीय है कि भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या (15 सितम्बर 1860 – 14 अप्रैल 1962) देश के महान अभियन्ता एवं राजनयिक थे। उन्हें वर्ष 1955 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया गया था। भारत में उनका जन्मदिन अभियन्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button