प्रधानमंत्री ने फुटबाल को समर्थन जारी रखने का वादा किया -बाईचुंग भूटिया

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के बाद भी फुटबाल को समर्थन जारी रखने का आश्वासन पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को दिया है। देश के पहले फीफा टूर्नामेंट के आयोजन में जब 100 से भी कम दिन का समय बचा है तब भूटिया ने भारतीय फुटबाल को लगातार समर्थन के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। अहमदाबाद में स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान मोदी भारत के दिग्गज खिलाड़ियों से मिले थे जिसके बाद भूटिया ने कहा, खेलों के प्रति माननीय प्रधानमंत्री का जुनून सराहनीय है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री संभवतः फीफा अंडर 17 विश्व कप में सबसे बड़े समर्थक हैं। पूरे समय वह भारतीय फुटबाल के पीछे खड़े रहे और यह फुटबाल जगत के लिए प्रेरणादायी है। सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय भूटिया ने कहा, भारतीय फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री ने मुझे अंडर 17 विश्व कप के लिए लगातार समर्थन का आश्वासन दिया है, साथ ही कहा कि विश्व कप खत्म होने के बाद भी वह फुटबाल का समर्थन जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button