Breaking News

प्रधानमंत्री ने फ्रांस के साथ रक्षा निर्माण में सहयोग बढ़ाने को कहा

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर आज बल दिया। उन्होंने यह बात यहां उनकी फ्रांस के सशस्त्र बलों की मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ हुई भेंट के दौरान कही।

यूपी निकाय चुनाव-अखिलेश यादव ने बताया इस तारीख को जारी करेगें प्रत्याशियों की सूची…..

सपा में नेताओं के शामिल होने की लगी होड़,कई दलों के नेता हुए शामिल

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा सहयोग भारत एवं फ्रांस के बीच सामरिक भागीदारी का एक प्रमुख स्तंभ है। उन्होंने मेक इन इंडिया’’ के ढांचे के तहत रक्षा निर्माण, संयुक्त अनुसंधान एवं विकास में फ्रांस के साथ अधिक सहयोग पर बल दिया।

आरटीआई से हुआ, अखिलेश यादव के बारे मे, एक बड़ा खुलासा…

पारिवारिक स्वामित्व वाले कारोबार में, कौन है नंबर वन, क्या है भारत का नंबर?

इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हितों के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की सुविधा के अनुसार यथाशीघ्र उनकी भारत यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बढ़ गई अरबपतियों की संख्या, जानिये कितनी ?

वृन्दावन एवं बरसाना, पवित्र तीर्थस्थल घोषित, जानिये क्यों ?