Breaking News

प्रधानमंत्री ने लांच किया ”भीम मोबाइल एप”

digitaनई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे 5वें डिजि धन मेले में शिरकत की और लकी ग्राहक योजना और डिजि धन व्यापार योजना का लकी ड्रॉ निकाला। प्रधानमंत्री ने लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना को देशवासियों के लिए क्रिसमस का तोहफा बताया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक मोबाइल एप भीम को भी लांच किया। पीएम मोदी ने कहा, बहुत कम लोगों को पता होगा, जिन्होंने हमें संविधान दिया डॉ. भीमराव आंबेडकर की अर्थशास्त्र में निपूर्णता थी। पीएम मोदी ने कहा, एक जमाना था अनपढ़ को अंगूठा-छाप कहा जाता था, अब वक्त ऐसा है, आप ही का अंगूठा आपकी पहचान और बैंक बन गया है।

उन्होंने कहा, हमें गर्व होना चाहिए, जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वह देश इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में सफलतापूर्वक क्रांति लेकर आया है। पीएम मोदी ने नोटबंदी पर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, एक नेता ने कहा- खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। मुझे चुहिया ही निकालनी थी, वो तो सब खा जाती है चोरी से। पीएम ने कहा, कुछ लोग होते हैं जिनकी सुबह निराशा से ही होती है, उनकी निराशा के लिए अभी कोई औषधि नहीं बनी है, उनकी निराशा उन्हीं को मुबारक।

पीएम ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, पहले खबर आती थी कि कोयले में कितना गया, 2जी में कितना गया और आज खबर आती हैं की कितना आया। उन्होंने कहा, हमारी अपनी कमियों के कारण सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश गरीब हो गया, लेकिन हमारे अन्दर फिर से इसे सोने की चिड़िया बनाने का सामर्थ है। पीएम मोदी ने कहा, ये देश अपने अंदर की बुराई को खत्म करने के लिए एक हुआ है, इतना कष्ट झेलने के लिए आगे आए, यही हमारे देश की ताकत है। उन्होंने मीडिया की भी तारीफ की और कहा कि सरकारी योजनाओं को बनाने और गरीगों को ताकत देने में इसने मदद की है। पीएम ने कहा, आने वाले दिनों में मीडिया बहुत सेवा कर सकता है। मीडिया 2017 में पूछेगा दो-दो मोबाइल फोन लेकर घूम रहे हो और कैशलेस नहीं हो?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *