प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी से अधिक सक्षम नीतीशः तेजस्वी
September 8, 2016
पटना, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मानना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए इस पद पर आसीन नरेंद्र मोदी से अधिक सक्षम हैं। राजद के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी से अधिक सक्षम नीतीश कुमार हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में चार बार मुख्यमंत्री और केंद्र में भी मंत्री रहने के साथ वे बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्य रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी ने बिहार जैसे पिछड़े राज्य में बदलाव लाते हुए इसे देश में सकल घरेलू उत्पाद मामले में शीर्ष पर पहुंचाया और अब यह प्रदेश अपराध के मामले में देश में 22वें स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लायक बताया था।
तेजस्वी राजद के प्रदेश मुख्यालय में एक कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे थे जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को राजद कोटे के एक मंत्री पार्टी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं सहित अन्य से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर प्रहार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे खबरों में बने रहने के लिए प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। उन्होंने केंद्र में भाजपा के मंत्रियों पर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फोटो सेशन के लिए भ्रमण करने का भी आरोप लगाया।