Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। सहकारिता मंत्रालय में सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी और इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वैश्विक सहकारी आंदोलन की प्रमुख संस्था अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के 130 साल के इतिहास में पहली बार इफको की पहल पर ‘आईसीए महासभा एवं वैश्विक सहकारी सम्मेलन’ आयोजन भारत में होगा। यह कार्यक्रम 25 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

डॉ. अवस्थी ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का विषय ‘सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण’ होगा। इसके अलावा सक्षम नीति एवं उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र, सभी के लिए समृद्धि बनाने को उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व का पोषण, सहकारी पहचान की पुष्टि और भविष्य को आकार देना: 21वीं सदी में सभी के लिए समृद्धि का एहसास करना आदि उप विषय होंगे।

कार्यक्रम में रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2025 भी प्रदान किया जाएगा, जो सहकारी समितियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) दुनिया भर में सहकारी समितियों का संगठन है। यह एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संघ है, जिसकी स्थापना वर्ष 1895 में सहकारी सामाजिक उद्यम मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी।