प्रधानमंत्री मोदी का काशी में गर्मजोशी से स्वागत

वाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे में शुक्रवार देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया, वहीं, बरेका पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।

तत्पश्चात प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका स्थित गेस्ट हाउस के पहुंचे। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा। रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय लोगों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहर के संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास, बरेका एफसीआई गोदाम, बरेका गेट के पास आदि अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।

श्री मोदी बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि काशी में चल रही विकास परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

रात्रि भोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण तथा रोपवे का ट्रायल भी देख सकते हैं। हालांकि, इसकी सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।

अगले दिन सुबह, आठ नवंबर को बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ वर्चुअली तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यहीं पर काशी के प्रबुद्धजनों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, शिक्षाविदों तथा छात्रों से संवाद करेंगे।

Related Articles

Back to top button