अयोध्या, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सगे छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया।
रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में मत्था टेकने के बाद अनौपचारिक पत्रकारों से बातचीत करते हुए आज यहां कहा “ प्रभु राम के दर्शन करके हमारा जीवन धन्य हो गया। हमें बहुत खुशी मिली है जो कुछ अयोध्या में परिवर्तन हो रहा है यह आने वाले दिनों के लिये और अयोध्या के युवाओं के लिये बड़ा रोजगार देने वाला माहौल बन रहा है।” उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों के त्याग और समर्पण के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। राम मंदिर आंदोलन में जिन्होंने भी अपना बलिदान दिया है वह अमर हो गये हैं।
उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि सरकार की व्यवस्थायें बहुत ही अच्छी हैं। मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं नहीं जा पाया, लेकिन लोगों के मुँह से अच्छा ही सुन रहा हूं। पहले जिस प्रकार से ऋषि मुनि यज्ञ करते थे उसी प्रकार महाकुंभ भी एक यज्ञ है, जिसमें पूरे देश व दुनिया के लोग आ रहे हैं। लोग वहां जाने के लिये इतने उत्साहित हैं कि पूरा मार्ग जाम हो जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो मुझे जानकारी मिल रही है वाकई में वहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है। जिस स्थान पर करोड़ों लोग प्रयाग महाकुंभ में, संगम में डुबकी लगा रहे हैं वह स्थान भी अद्भुत होगा।
महाकुंभ पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ऋषि मुनियों के यज्ञ में खलल डालने के लिये तमाम बाहरी शक्तियां लगी रहती थीं उसी प्रकार के लोग महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मृत्यु के आंकड़ों को लेकर कुछ राजनीतिक बयानों पर उन्होंने कहा कि आंकड़े छुपाये गये हों तो तीस की संख्या किसने बतायी। जो राजनीतिक पार्टियां कह रही हैं कि आंकड़े छुपाये जा रहे हैं तो सही आंकड़े वही पेश कर दें। उन्होंने कहा कि आज मैं रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान का दर्शन पाकर धन्य हुआ। वहीं प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर भी दर्शन करके मत्था टेकने पर भी मेरे सारे दुख दूर हो गये।