प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक जीएसटी सुधार के लिए सम्मानित करेंगे भाजपा सांसद

नयी दिल्ली, वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी) प्रणाली में अगली पीढ़ी के सुधार के लिए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के सांसद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष रूप से सम्मानित करेंगे।
पार्टी के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा सांसदों की एक कार्यशाला में प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यशाला उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान संबंधी प्रकिया समझाने के लिए आयोजित की गयी है। मतदान मंगलवार नौ सितंबर को संसद भवन में कराया जाएगा जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य मत डाल सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में देश की जनता को दिवाली पर जीएसटी में सुधार का बड़ा तोहफा देने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने तीन सितंबर को सर्वसम्मति से जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों का फैसला करते हुए इसमें 5,12,18 और 28 प्रतिशत की दरों के कर ढांचे को को पुनर्गठित कर मुख्य रूप से दो दरों – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाला कर दिया है।
जीएसटी परिषद ने रोजमर्रा के उपभोग की ज्यादातर दरें 5 प्रतिशत के दायरे में रख दी है। इससे उपभोक्ता मांग और उत्पादन में तेजी आने की उम्मीद है। छोटी सामान्य दर के कपड़ों, कारों, कृषि मशीनरी , बीड़ी, जीवन रक्षक औषधियों जैसे सामानों पर भी दर कम हो गयी है। परिषद ने अहितकर और अति विलासिता की कुछ विनिर्दिष्ट वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत की ऊंची दर शुरू की है।
इससे पहले आपरेशन सिन्दूर की उल्लेखनीय सफलता के लिए संसद के मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री का सम्मान किया गया था।