प्रधानमंत्री मोदी को भायी, साइकिल की सवारी

 नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइकिल की सवारी ज्यादा अच्छी लगने लगी है। तीन देशों की यात्रा के दौरे के अंत में नीदरलैंड मे प्रधानमंत्री मोदी ने साइकिल चलायी।

देखिये, कैसे की एक बच्ची ने पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत, आईजी से

भ्रष्टाचार के आरोपों मे 39 आईएएस जांच के घेरे में, अफसरों को मिल सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के  अंतिम चरण में नीदरलैंड गए । जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के सामने साइकिल की सवारी करते नजर अाए। डच के प्रधानमंत्री ने  मोदी को यह साइकिल गिफ्ट भी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने साइकिल के लिए ट्विट कर प्रधानमंत्री मार्क रूट को धन्यवाद दिया है।

पकड़ा गया, योगी सरकार का सफेद झूठ, अपराध कम नही, बेतहाशा बढ़े….

अखिलेश यादव क्यों बोले ?- ज्यादा नही दे सकते, इस पर केस हो जायेगा और हम पर भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने डच प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा कि मेरी यह यात्रा बहुत कम समय के नोटिस में तय हुई, उसके बावजूद आपने इस यात्रा के लिए जो व्यवस्था की, मैं समझता हूं कि ये आपके नेतृत्व का परिचायक है।

पूरे प्रदेश में घूमकर, पुराने समाजवादियों को जोड़ रहा हूं: शिवपाल सिंह

कुलदीप यादव बने, भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज, विराट कोहली ने मुंह की खाई

 नीदरलैंड भारत के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।  नीदरलैंड की वजह से ही भारत को पिछले वर्ष MTCR में सदस्यता मिली थी। भारत और नीदरलैंड इस वर्ष अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

अखिलेश यादव ने, सोशल मीडिया पर यह गाना पोस्ट कर, उठाया बड़ा सवाल

अखिलेश यादव को नही भाया, मुख्यमंत्री योगी का यह व्यवहार, पूछा- क्यों तोड़ी परंपरा ?

Related Articles

Back to top button