प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के 1,31,454 आवासों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास

गांधीनगर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से 1,31,454 आवासों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि डीसा शहर में शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल तरीके संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सी.आर. पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अतिथि विशेष के तौर पर लोकसभा सांसद परबतभाई पटेल और भरतसिंह डाभी तथा राज्यसभा सांसद बाबूभाई देसाई भी उपस्थित रहेंगे। आवास प्रदान करने के इस कार्यक्रम से गुजरात के 115 ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र और 67 शहरी निर्वाचन क्षेत्र जुड़ेंगे, यानी सभी 182 विधानसभा क्षेत्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत पिछले नौ वर्षों में देश के लाखों परिवारों को अपने सपनों का घर मिला है, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है। प्रधानमंत्री आवास योजना को गुजरात में भी सफलतापूर्वक लागू किया गया है और देश के अन्य राज्यों के मुकाबले गुजरात इस योजना को कार्यान्वित करने में अग्रणी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने यानी वर्ष 2047 तक के अमृत काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिये ‘विकसित भारतएट2047’ का संकल्प दिया है, जिसमें उन्होंने देश के सभी लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में विकसित गुजरात के निर्माण के जरिए आगे रहने के लिये गुजरात प्रतिबद्ध है।

इस उद्देश्य से श्री पटेल के मार्गदर्शन में ‘विकसित गुजरातएट2047’ का रोडमैप तैयार कर लिया है। गुजरात में भी लोगों को उनके सपनों का घर मिले, इस दिशा में राज्य सरकार कार्यरत है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 13.42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कुल 8.28 लाख आवास, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 5.14 लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।

Related Articles

Back to top button