प्रधानमंत्री मोदी ने आरएम वीरप्पन के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली/चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज द्रविड़ नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आर.एम.वीरप्पन (आरएमवी) के निधन पर शोक व्यक्त किया।

श्री वीरप्पन अन्नाद्रमुक संस्थापक एमजीआर के लेफ्टिनेंट और संरक्षक थे। उनका मंगलवार को एक निजी अस्पताल में वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “थिरु आरएम वीरप्पन जी के निधन से दुख हुआ। सार्वजनिक सेवा में योगदान और महान एमजीआर के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उनके परिवार और प्रशंसक के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अन्नाद्रमुक महासचिव ईके पलानीस्वामी, अपदस्थ अन्नाद्रमुक नेता ओ.पन्नीरसेल्वम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई , द्रमुक महासचिव सुश्री प्रेमलता विजयकांत, पीएमके संस्थापक डॉ. एस. रामदास, पीएमके अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. अंबुमणि रामदास, एमडीएमके महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य वाइको सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने भी श्री वीरप्पन की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने एमजीआर और जे जयललिता मंत्रिमंडलों में काम किया था और दिवंगत द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि और वर्तमान मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन सहित कई राजनीतिक नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध थे। उन्होंने सुश्री जयललिता द्वारा अन्नाद्रमुक से निष्कासन के बाद, एमजीआर कज़गम की स्थापना की और अंत तक इसके प्रमुख बने रहे। वह अपनी प्रोडक्शन यूनिट सत्य मूवीज के तहत एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता भी थे, जिसने एमजीआर, रजनीकांत और कमल हासन के साथ मुख्य भूमिकाओं में कई बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में बनाई हैं।

Related Articles

Back to top button